अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गुलरेज अख्तर अंसारी मंत्री आलमगीर आलम से मिलकर अधिवक्ताओं की समस्याओं को रखा
इजाज अहमद
जमशेदपुर/रांची।।अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष एवं झारखंड उच्च न्यायालय के विद्वान अधिवक्ता मो गुलरेज़ अख्तर अंसारी मिले झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगिर आलम से अधिवक्ता के पक्ष में आपनि बात रखी। जैसे झारखण्ड के कई ज़िला न्यायालय में काम बाधित है जो अपने उचित मांगो को लेकर, कोर्ट फीस मे विर्धी होना, अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू होने, 60 वर्ष एवं जूनियर अधिवक्ता को स्तीपंड देना, सभी ज़िला न्यायलय में स्वास्थ, रेल्वे टिकिट काउंटर खोलने की योजना हो, टोल टैक्स फ्री हो, अधिवक्ता को सम्मान मिले, इन्ही सब बातों को मंत्री श्री आलमगिर आलम को अवगत कराया, मंत्री आलमगीर आलम के कहा कि मैं और मेरी सरकार हेमंत सोरेन निर्ततित में अधिवक्ता के सम्मान के साथ सहयोग करने के लिए उनकी उचित माँग के लिए सरकार गंभीर है । बहुत जल्द कोई उचित निर्णय लिया जायेगा, जिसे अधिवक्ता को सम्मान मिले। साथ में महानअनुभव मंत्री बदल पात्र लेख ने भी सात्यतेता को हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।