FeaturedJamshedpurJharkhand

दिल्ली में होने जा रहे हैं इंटर के 35 वें अधिवेशन को लेकर तीनप्लेट वर्कर्स यूनियन परिसर में हुई बैठक

जमशेदपुर। ज्वाइंट एक्शन कमिटी की एक सभा गोलमूरी टिन प्लेट वर्कर्स यूनियन के सभा हॉल में हुई जिसमें की मुख्य रूप से जो बातें तय हुई वह इस प्रकार हैं
इंटक के 35 अधिवेशन जनरल काउंसिल की बैठक जो कि 22 से 24 फरवरी 2023 को तालकटोरा इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में होने जा रही है इससे संबंधित बातों के बारे में विचार किया गया इसमे झारखंड इंटक के अध्यक्ष माननीय श्री राकेशवर पांडे जी को चेयरमैन बनाया गया है इस कमेटी के सदस्य श्री वी आर जगन्नाथन, जगदीश राज श्रीमाली, आरडी चंद्रशेखर, बावा हरदेव सिंह, को जिम्मेदारी दी गई है
2. दिनांक 14 जनवरी को यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेशवर पांडे जी का जन्मदिन है उससे संबंधित सारे प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई जो कि इस प्रकार है
केक कटिंग सुबह 10:00 बजे अध्यक्ष के घर में । आशियाना सेंटर आदित्यपुर हरि कृष्ण पूजा में भाग लेंगे 11:00 बजे
। 11:30 बजे निक्को जुबली पार्क में चेशायर होम के बच्चों के साथ लंच एवं वस्त्र वितरण का प्रोग्राम में शामिल होंगे। दिन के 12:00 बजे झारखंड इंटक बोकारो ब्रांच के सदस्यों से मुलाकात करेंगे 5. शाम के 6:00 बजे से उनके घर में कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। निक्को जुबली पार्क प्रोग्राम के बाद राकेश्वर पांडे फैंस क्लब के द्वारा वस्त्र वितरण एवं अन्य प्रोग्राम किए जाएंगे।
इस सभा में महेंद्र मिश्रा जी, विनोद कुमार राय, परविंदर सिंह सोहल ,मनोज कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, ददन सिंह, पिंटू श्रीवास्तव, केपी तिवारी, त्रिदेव सिंह, बीरबल सिंह, एमएच हीरामानेक, सुशील सिंह, श्रीमती जयंती दास, सतनाम सिंह, गौतम डे , मुन्ना खान, संजय कुमार, भूपेंद्र कुमार सिंह , साईं बाबू राजू ,वकील खान, जगजीत सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button