दो दिवसीय खेल महोत्सव का आज पहला दिन
जमशेदपुर। दो दिवसीय खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कबड्डी, वॉलीबॉल और योग प्रतियोगिता का पहला दिन का खेल खेला गया। अतिथियों ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ भारत माता तथा हनुमान जी के तस्वीर के समीप दीप प्रज्वलित कर किये। शहर के जाने माने शिक्षाविद एवं DBMS ट्रस्टी श्री चंद्रशेखर मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच उपस्थित रहे। SDSM पदाधिकारी एवं समाजसेवी प्रभाकर सिंह, बर्मामाइन्स गुरुद्वारा चेयरमैन सरदार गुरदयाल सिंह, बर्मामाइंस गुरुद्वारा प्रेसिडेंट सरदार सलविंदर सिंह, बर्मामाइंस गुरुद्वारा वाईस प्रेजिडेंट सरदार वीरभान सिंह, सचिव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरदार जोगा सिंह, कबड्डी एसोसिएशन जिला अध्यक्ष एम् पि सिंह, न्यू इस्पात मेल संपादक जयप्रकाश राय, प्रान्त पैंट्री राजीव कुमार एवं प्रान्त सह कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन अतिथि के रूप में हमारे बीच उपस्थित रहे। अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद किया। अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने आयोजित खेलों की जानकारी उपस्थित अतिथियों को दिए। प्रान्त मंत्री राजीव कुमार ने क्रीड़ा भारती द्वारा किये जा रहे अन्य कार्यो की जानकारी सभी से साझा किये। प्रान्त मंत्री ने आगामी कुछ महीनो में अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले महिला सर्वेक्षण के भरे में भी सभी को बताया। महिला सर्वेक्षण में प्रान्त, देश तथा विदेश में खेले महिला खिलाड़ियों का सर्वेक्षण होना हैं। सम्मानित अतिथिगण ने खेल के महत्व को सभी के सामने रखा तथा अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चो को खेलने के लिए प्रेरित करे तथा सभी तरह के मौसम में उनको बाहर मैदान में खुले के लिए भेजे।
कबड्डी प्रतियोगिता में कोल्हान स्तर का बिस बालक और बालिका का दल भाग ले रहा है। ऐसे ही वॉलीबॉल में में बिस दाल भाग ले रहे है। योग प्रतियोगिता में दो सौ योगी भाग लेंगे। बाल्काओ का वॉलीबॉल प्रतियोगिता आज खेला गया। सभी खेलों की प्रतियोगिता कल भी खेली जाएगी। संभवतः संध्या ०३:३० बजे खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।
खेल महोत्सव का आयोजन प्रान्त मंत्री राजीव कुमार एवं अध्यक्ष शिव शंकर सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला मंत्री चंद्रशेखर के नेतृत्व में सह मंत्री सतनाम सिंह, सह मंत्री सुभाष कुमार, सह मंत्री अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष सोनू ठाकुर, खेल संयोजक कुंदन चंद्रा, योग संयोजक सपन शॉ, कबड्डी संयोजक सुखदेव सिंह, जगदीश कुमार, भूपेंद्र यादव, नंदकिशोर, संदीप रोशन, गणेश जैसवाल, सुनुल आदि कार्यकर्तावों ने किया। खेल महोत्सव का आयोजन समाज के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्तियों के सहयोग से किया जा रहा है।