ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNationalRanchi

कमल देवगिरी हत्याकांड के आरोपी अभिषेक कसेरा, शहनवाज खान उर्फ पाली, को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था

चक्रधरपुर । थाना अन्तर्गत भारत भवन चौक के पास दि० 12/11/22 के संध्या में कमलदेव गिरी पिता श्री महादेव नंद गिरी सा0- सौण्डिक धर्मशाला थाना- चक्रधरपुर, जिला प० सिंहभूम, चाईबासा की अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में चक्रधरपुर थाना कांड सं0-131/22, दिनांक – 14.11.2022, धारा 302/34 भा0द0वि0, 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 वि०पदा० अधि० दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय चाईबासा के द्वारा कांड की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये सहायक पु० अधीक्षक सह अनु0 पु०पदा० चक्रधरपुर एवं श्री सुमित अग्रवाल सहायक पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रुप किया जा रहा था। साथ ही साथ कांड के वैज्ञानिक एवं प्रोफेशनल अनुसंधान हेतु राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला राँची एवं वी०डी०डी०एस० (STF) दस्ता का भी सहयोग लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक महोदय चाईबासा के द्वारा गठित SIT टीम कांड का प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान किया जा रहा था। SIT टीम को प्राप्त तथ्यों एवं तकनीकी साक्ष्यों के विवेचना से ज्ञात हुआ कि घटना के दिन कमलदेव गिरी की हत्या रेलवे स्टेशन से लौटने के क्रम में भारत भवन चौक पर पहले से मौजूद अपराधकर्मियों के द्वारा की गई। इस कांड के मुख्य साजिशकर्ता (1) सतीश प्रधान को दिनांक 23.11.2022 को गिरफ्तार करते जेल भेजा गया था। अग्रतर अनुसंधान में मुख्य हमलावर (1) रकीब एवं (2) जाहिद एवं उनके सहयोगी (3) हाशिम एवं (4) शकीर को गिरफ्तार कर दिनांक 29.11.2022 को जेल भेजा गया है। इसी प्रकार कांड में शामिल अन्य दो अभियुक्तों (1) अभिषेक कसेरा तथा (2) शहनवाज खान उर्फ पाली, को दिनांक – 06.12.2022 गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।इसी क्रम में एस०आई०टी० एवं पुलिस अधीक्षक महोदय चाईबासा को मिले सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर के निर्देशन में अधीर प्रधान को सरायकेला से गिरफ्तार किया गया है। कांड के संबंध में अधीर प्रधान का मोबाईल फोन जप्त किया गया। कांड में फरार अन्य अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापामारी लगातार की जा रही है।

जप्त सामग्री
अधीर प्रधान का एक मोबाईल फोन
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता
अधीर प्रधान उम्र 38 वर्ष, पिता संतोष प्रधान, पता- पिंडकी, थाना (खरसाँवा थाना) जिला- सरायकेला

एस0आई0टी दल के सदस्य-
आमदा ओ0पी0
कपील चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनु० पु० पदा०, चक्रधरपुर
दिलीप खलखो, अनु०पु०पदा०, सदर
पु०नि चन्द्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी चक्रधरपुर थाना
पु०अ०नि विवेक पाल, चक्रधरपुर थाना
पु0अ0नि विश्वानाथ किस्कु, चक्रधरपुर थाना
पु०अ०नि० सौरभ ठाकुर, सदर थाना
तकनिकी शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, चाईबासा अपराधिक इतिहास इत्यादि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button