FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आम जनता की समस्यायें, प्राप्त आवेदनों पर यथोचित कार्रवाई को लेकर किया आश्वस्त

जमशेदपुर। साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुई । जनता दरबार में 28 मामले आए जिनमें निजी भूमि में अतिक्रमण, मुआवजा में नौकरी, गन लाइसेंस हस्तांतरण, पेंशन, दुकान आवंटन, पीएम आवास राशि वापसी, बैंक के ऋण में छूट, जल निकासी और सड़क निर्माण आदि शामिल थे। आदिवासी हो समाज कल्याण समिति द्वारा जाहेर स्थान पर विवाद से संबंधी ज्ञापन सौंपा गया। गौड़ बस्ती की प्रेमलता देवी ने यूनियन बैंक से लिए ऋण में छूट, पोटका कालिकापुर की विमला भगत ने निजी भूमि में अतिक्रमण, डुमरिया के लक्ष्मीकांत पंडा ने मुआवजा में नौकरी, जुगसलाई के मो. सोहराब ने निजी भूमि अतिक्रमण, कल्याण नगर की कालो देवी ने विधवा पेंशन की मांग की जिसे मौके पर उपायुक्त के आदेशानुसार प्रकिया शुरू की गई। सुधीर कुमार ने दुकान आवंटन की मांग की। उपायुक्त द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button