FeaturedJamshedpurJharkhand

आप ओडिशा परिवार ने अपना सातवा स्थापना दिवस बारीडीह में मनाया

जमशेदपुर। आम ओडिशा परिवार बारीडीह में अपना सातवां स्थापन दिवस परिवार सभी साथियों के साथ बारीडीह स्तिथ सामुदायिक भवन पालन किया गया। यह समुदाय के सभी लोग टाटा स्टील में कार्यरत है।
आज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में, सर्व प्रथम महाप्रभु जगरनाथ जी के आराधना के साथ परिवार के बच्चों के द्वारा ओड़िया संस्कृति को बढ़ावा देनेवाला नृत्य एवं गायकी प्रस्तुति किया गया। *नीरमाल्या* वार्षिक पत्रिका का उन्मोचन परिवार के वरिष्ठ सदस्य द्वारा किया गया।

सभा के आरंभ में, परिवार के अध्यक्ष सुब्रत प्रधान के द्वारा स्वागत संवर्धना किया गया साथ में महामंत्री आशीष बेहेरा के द्वारा पूरा वर्ष में परिवार के द्वारा अच्छे कर्मों का वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाया गया। परिवार के सलाहकार अश्विनी मथान ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों को एकजुट रहने के साथ उड़िया संस्कृति को किस तरह अगले पीढ़ी तक ले जाना है उसका मूल मंत्र दिए।
कार्यक्रम मैं परिवार के द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता में विजेता बच्चों में पुरस्कार वितरण किया गया।

मौके पर परिवार के सह सलाहकार शशिकांत बेहेरा, उपाध्यक्ष प्रशांत साहू, सह सचिव मन्मथ गिरी, सांस्कृतिक सचिव नारायण नायक, हर प्रसाद महापात्र, कृतीबाश, शैलेश सेठी, सच्चिदानंद, प्रमोद महंत, अक्षय पांडा, कृष्णा, प्रफुल्ल साहू त्रिलोचन परीदा, असित राय, पद्माचरण, सरोज बेहेरा, राधेश्याम, उमाकांत पानी एवं परिवार के सभी साथी मौजूद थे।
कार्यक्रम संचालन पद्माचारण एवं जयश्री ने किया।

Related Articles

Back to top button