EducationJamshedpurJharkhand

ग्रैजुएट कॉलेज में बीएड फोर्थ सेमेस्टर के छात्राओं का हुआ विदाई समारोह आयोजित

सच्चे गुरु भगवान के समान होते हैं : प्राचार्या


जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर के बीएड विभाग में छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ. जिसका मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल थी. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया, छात्राओं द्वारा प्राचार्या को पौधा देकर सम्मानित किया और स्वागत गीत गाकर भी स्वागत किया. प्राचार्या ने अपने व्यक्तित्व में कहा कि सच्चे गुरु भगवान के समान होते हैं. बीएड के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भेगराज ने वक्तव्य में कहा कि जो शिक्षा ग्रहण की हैं, वह अपने जीवन में प्रयोग करें. इस अवसर पर बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने कहा कि बीएड छात्राओं की विदाई कभी नहीं होती हैं. गुरु का दिया हुआ शिक्षा जीवन भर रहता है. इस अवसर पर शिखा त्रिपाठी को बीएड क्वीन चुना गया तथा दूसरे तथा तीसरे स्थान पर क्रम से शुभकामिनी सिंह और सुरुचि प्रिया रही. कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य गान प्रस्तुत किया गया और छात्राओं द्वारा केक कटिंग कर शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्राएं साथ में इसका आनंद लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जया शर्मा, दीपिका कुजुर, डॉ अपराजिता, डॉ पूनम ठाकुर, प्रीति सिंह, रानी सिंह, प्रेमलता, प्रियंका भगत, डॉ मीनू वर्मा, मोईत्री, सरिता और माधवी उपस्थित थी. इस कार्यक्रम में दुर्गावती, निशा तिर्की, निशा श्रीवास्तव, खुशबू, रानी सरदार, रुकैया परवीन, शमा परवीन, सोनम परवीन, मंजू, निशी, प्रीति कुशवाहा, विभा कुल्ल, पूजा, श्रीतिका, मोहिनी, पूनम, रिंकू, अलीशा, सुभद्रा, पूजा, सरस्वती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button