FeaturedJamshedpurJharkhand
उलीयान काली पूजा कमिटी ने किया जांच शिविर का आयोजन 80 लोगो का हुआ निशुल्क जांच

जमशेदपुर;आज उलीयान काली मंदिर कमेटी के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित हुई जांच शिविर में तकरीबन 70 से 80 लोगों का निशुल्क नेत्र जांच किया गया इस आयोजन को सफल बनाने में काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज महतो उर्फ पप्पू जी का विशेष योगदान रहा है कार्यक्रम में बबलू महतो, चंदन, हिमांशु ,कुंतल महतो, तीरी एवं काफी संख्या में लोगों ने सहयोग किया