पटमदा में निर्मल कर्मकार को मिला ट्राई साइकिल के चेहरे खिल उठे
जमशेदपुर। विकलांगता के शिकार निर्मल कर्मकार को जब ट्राई साइकिल मिला, तो उनके चेहरे खिल उठे और लगा कि वे भी अपनी कार्यों को अब बिना कठिनाई के पूरा सकेंगे उनके चेहरे में खुशी के आँसू थे और पदाधिकारी को तहेदिल से शुक्रियादा कर रहे थे। कार्यक्रम था पटमदा प्रखंड अन्तर्गत उत्तरी पटमदा में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम की है जंहा पदाधिकारियों एवं विभाग के सौजन्य से विकलांक निर्मल को ट्राई साइकिल प्राप्त हुई। ट्राई साइकिल लेकर कभी इधर तो कभी उधर धुमते हुए देखा गया। निर्मल के परिजनों ने बताया कि निर्मल ठिक से बोल नहीं पाते है एवं चलने में काफी परेशानी होती थी। चलने में दोनों हाथों में छाले पड़ जाते थे, प्रखंड में इसकी सूचना देने के बाद इस योजना का लाभ मिला है। साइकिल पाकर काफी खुश हूं। अब कहीं भी आ-जा सकते है। यह देख पटमदा पार्षद खगेन महतो, पटमदा 20 सूत्री अध्यक्ष कालीपद महतो, बीडीओ चंचला कुमारी, सीओ चंद्रशेखर तिवारी, सीडीपीओ नीतू कुमारी, मुखिया, उपमुखिया वार्ड सदस्य काफी प्रसन्नता जाहिर की। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही शिविर में हम सबका प्रयास रहेगा की जनकल्याणी योजना सभी के घर-घर पहुंचे।