FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची में अर्धनिर्मित हनुमान मंदिर की बाधा दूर करने को हुआ सामूहिक बजरंग बाण का पाठ

हिंदू विरोधी ताकतों को सद्बुद्धि दें हनुमान जी : दिनेश कुमार, मंदिर निर्माण को लेकर शुरू होगा अभियान : सनातन उत्सव समिति

जमशेदपुर। साकची बसंत सेंट्रल के निकट अर्धनिर्मित हनुमान मंदिर में उत्पन्न बाधाओं को दूर करने को लेकर सनातन उत्सव समिति के तत्वाधान में मंगलवार शाम को महा आरती आयोजित हुई. इसमें बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त शामिल हुए. विगत एक वर्ष से एक राजनीतिक दल से जुड़े नेताओं के अनावश्यक विरोध और हस्तक्षेप से उत्पन्न विवाद के बाद से मंदिर निर्माण कार्य अवरुद्ध है. मंगलवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा विशेष पूजन में बजरंग बाण का सामूहिक पाठ हुआ. मौके पर मौजूद श्रीराम भक्तों ने संकल्प लिया की श्री हनुमान मंदिर निर्माण की दिशा में जल्द अभियान शुरू होगी. इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है. अवरोध उत्पन्न कर रहे लोगों की पहचान भी उजागर की जायेगी ताकि शहर भर के लोग हिंदू विरोधी ताकतों को पहचान सकें. आरती में विशेष रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी शिरकत किया. उन्होंने कहा की शहर के प्रमुख मंदिरों की प्रगति के खिलाफ़ एक राजनीतिक दल के लोग लगातार अनावश्यक विवाद खड़ा कर रहे हैं, जिससे मंदिर समितियों को परेशानी हो रही है. यह हिंदुत्व के विरुद्ध बड़ी शाजिश प्रतीत हो रही है. जमशेदपुर की जनता ऐसे लोगों की पहचान करें. उन्होंने कहा की बजरंगबली ऐसे लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करें. सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा की जल्द ही मंदिर समिति संग मिलकर निर्माण के निमित्त अभियान संचालित होगी. इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. मंगलवार को आयोजित महा आरती में बड़ी तादाद में धर्म प्रेमी लोग मौजूद रहें.

उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, छक्कन चौधरी, कमलेश साहू, रतन महतो, चिंटू सिंह, अंकित आनंद, दशरथ शुक्ला, राकेश साहू, शैलेश गुप्ता, रविंद्र प्रसाद, ध्रुव मिश्रा, राजेश त्रिपाठी समेत सनातन उत्सव समिति के ललित राव, राहुल दुर्गे, कुलदीप सिंह, सुन्नी सिंह, मनीष कुमार प्रसाद, संजय सोना, मनप्रीत सिंह, अमन सिंह, अभय सिंह, साहिल पाटिल, अमृत सिंह, चुनमुन, पंडित वर्मा, सुजल कुमार, रॉकी सिंह, विक्की मुखी, जीत दास, प्रतीक सिंह, डी.सोनू, शुभाम झा, आर्यन, एरिन कुमार समेत अन्य मौजूद रहें.

Related Articles

Back to top button