FeaturedJamshedpurJharkhand

कांग्रेसियों ने दी मोरबी हादसे के मृतकों को श्रद्घाजंलि

चाईबासा । प०सिंहभूम जिला के कांग्रेसियों ने गुजरात के मोरबी में हुए हादसे में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेसियों ने गुजरात राज्य सरकार से घटना के दोषियों के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई करने और मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की ।
कांग्रेस भवन , चाईबासा में मंगलवार को आयोजित शोकसभा में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। कांग्रेसियों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि छठ महापर्व के अवसर पर गुजरात राज्य सरकार द्वारा आवश्यक सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे , घटना के लिए पूरी तरह से गुजरात कि राज्य सरकार जिम्मेदार है। इस पुल की हाल ही में मरम्मत की गई थी। कांग्रेसियों ने कहा कि पुल पर क्षमता से अधिक व्यक्तियों को क्यों जाने दिया गया। इसकी भी जांच की जानी चाहिए। इस घटना ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। कांग्रेसियों ने गुजरात राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से मृतक आश्रितों एवं घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की । शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की गई। इस दौरान कांग्रेस के त्रिशानु राय , चंद्रशेखर दास , निराकर बिरुवा , दिकु सावैयां ,
साकारी दोंगो , जितेन्द्रनाथ ओझा , मो.सलीम , मुकेश कुमार , संतोष सिन्हा , तुरी सुंडी , विश्वनाथ तामसोय , रंजीत यादव , विक्रमादित्य सुंडी , मोहित सुल्तानिया , अजित कांडेयांग , अशोक मुंडरी , बसंत गोप , राजू रजक , नरेश पुरती , राजू गोप , रेंगो पुरती , सुशील कुमार दास आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button