FeaturedJamshedpurJharkhand

मुसाबनी मैं सरकार आपके द्वार का भव्य आयोजन लोगों की भीड़ उमड़ी

जमशेदपुर। मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत पश्चिम मुसाबनी पंचायत भवन मे आपकी योजना-आपकी सरकार-आपको द्वार कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया जिसमें सभी विभागो के स्टाल लगाए गए। दूर दराज से आये हुए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बिस्तृत रूप से जानकारी प्रखंड बिकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी ने दिया एवं ग्रामीण लाभवनवीत हुए, साथ ही साथ योजनाओं की ऑन स्पॉट स्वीकृति दी और परिसंपत्तियों का भी वितरण किया।
शिविर में 1983 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 856 आवेदनों का निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया। आज के शिविर में प्राप्त आवेदन हुए जो निम्न प्रकार है। वृद्धा पेंशन 43 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र-21, आय प्रमाण पत्र 26, आवासीय प्रमाण पत्र 12, लगान अदायगी 1, मृत्यु प्रमाण 03, जन्म प्रमाण पत्र 02, मुख्य मंत्री रोजगार सृजन-49, सीसीएल लोन 03 समुह को दिया गया। मनरेगा में दीदी बाड़ी 01, नया राशन कार्ड 12 लोगों ने आवेदन दिया गया। राशन कार्ड में नाम डिलीट-23, मत्स्य विभाग के 01 दिवसीय प्रशिक्षण एवं 05 दिवसीय प्रशिक्षक दिलाकर आय के साधन को बड़ाने का प्रयार किया गया। सावित्री वाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 18 आवेदन प्राप्त हुआ। आयुस्मान कार्ड 26 लाभुकों ई-श्रम पोर्टल पुराना पंजीकरण 96, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण- 156, श्रमाधान पोर्टल नया पंजीकरण-67, सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी -157, प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण- 157 लाभुकों के द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया। ठंड से बचने के लिए कुल 210 लाभुकों के बीच कंवल का वितरण किया गया। शिविर में आवास, मनरेगा, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग के आवेदन भी प्राप्त किया गया है। कई आवेदन का निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button