गुवा। आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा दुधबिला,नोवामुन्डी में आयोजित त्रि-दिवसीय युवा-सह- जनजातीय खेल महोत्सव का रविवार देर शाम को समापन किया गया। महोत्सव के अंतिम दिन महिला वर्ग का “चुर इनुंग” के पारंपरिक खेल के साथ शुरुआत किया गया। इस खेल का प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो के द्वारा शुभारंभ किया गया। इसके बाद मैदान के चारों ओर विभिन्न सांस्कृतिक खेल-कूद तथा सांस्कृतिक नाच- गान प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रतियोगियों तथा सांस्कृतिक टीमों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में पश्चिमी सिंहभूम जिला के उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी,नोवामुन्डी बीडीओ अनुज कुमार बांडो, सीओ सुनिल चन्द्रा,गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, टाटा स्टील सीएसआर से नोवामुन्डी डिवीजन के चीफ अनिल उरांव,टाटा स्टील फाउन्डेशन,जमशेदपुर मैनेजर शिवशंकर कांडेयांग,टीएसआरडीएस नोवामुन्डी युनिट हेड तुलसी दास,रितेश टुडु, सांसद प्रतिनिधि लालित दोराईबुरू, विधायक प्रतिनिधि मंजीत प्रधान,मानकी सुरेन्द्र चातोम्बा,विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, मानकी-मुन्डा, आदिवासी हो समाज महासभा, आदिवासी हो समाज सेवा निवृत्त संगठन एवं आदिवासी कल्याण केन्द्र किरीबुरू सहित विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठन के प्रतिनिधियों ने महोत्सव में हिस्सा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों, टाटा स्टील सीएसआर टीम, सांसद – विधायक प्रतिनिधि तथा सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने विभिन्न खेल -कुद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतियोगिताओं का आनंद लिया और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।आयोजन समिति की ओर से समाज हित में आयोजित कार्यक्रम के चारों और सीआरपीएफ के जवान तथा गुवा थाना के पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा और बड़ाजामदा से मेडिकल टीम भी मौजूद रही। आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वाधान में मंच की ओर से सामाजिक,सांस्कृतिक, धार्मिक एवं पारंपरिक त्योहारों के माध्यम से बचाए रखने का अपील किया गया। तीनों दिन के कार्यक्रम के दौरान गांव की ग्रामसभा, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में आम नागरिकों की भागीदारी तथा ग्राम विकास में जन सहभागिता की भावनाओं से अपील किया गया। साथ ही तीन दिन से लगातार चल रहे फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का भी समापन किया गया और विभिन्न सांस्कृतिक, पारंपरिक खेल-कूद तथा फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल प्रतियोगी तथा टीमों को उपस्थित अतिथियों के द्वारा सम्मान राशि, पारंपरिक धोती-साड़ी,ट्रॉफी तथा अन्य आकर्षक इनाम देकर सम्मानित किया गया। दर्शकों की उत्साह को देखते हुए विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य टीम के साथ फुटबॉल मैदान में सामूहिक नृत्य का आनंद लिया गया।विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले निम्न लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें सुसुन दुरंग खेल प्रतियोगिता में प्रथम सुसुन इनुंग अकाड़ा, हरिगुटु, चाईबासा,द्वितीय पुरती मई सुसुन टीम रहा। सेकोर इनुंग प्रतियोगिता में प्रथम कोल्हान कुला,दिरीबासा,द्वितीय तांतनगर किसान क्लब रहा।
चुर इनुंग महिला वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम बड़ानंदा,द्वितीय दोस्तुर काबु बगेया रही।
रेंणा- सेंणा जुनियर वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम आकाश बानरा,द्वितीय जोगेन लागुरी तथा तृतीय गुरु सिंह बुरुमाह रहा।
रेंणा-सेंणा सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम सुंदर हांसदा,द्वितीय सरस्वती सिंकू तथा तृतीय मंगल सिंह लागुरी रहा।
तीरंदाजी पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम मंगल सिंह केराई, द्वितीय कैरा बोबोंगा तथा तृतीय सुखराम पुरती रहा। तिरंदाजी महिला वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम सीता हेस्सा, द्वितीय सावित्री होनहागा तथा तृतीय सुमित्रा बोईपाई रही।400 मीटर दौड़ लड़का वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम महाती चातोम्बा,द्वितीय अमित पुरती तथा तृतीय हेमंतो लागुरी रही। 200 मीटर दौड़ लड़की वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम अनु चाम्पिया,द्वितीय मीठी माई तथा तृतीय चांदमनी चातोम्बा रही। 200 मीटर दौड़ पारंपरिक साड़ी वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता लागुरी,द्वितीय सुकमती लागुरी तथा तृतीय प्रीति लागुरी रही। सेंगेल गुरतुई की प्रतियोगिता में प्रथम लागो लागुरी, द्वितीय रवि मरलि रहा। दुरंग खेल प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार दिया गया। चिटकी बई खेल प्रतियोगिता में प्रथम ललिता कुई,द्वितीय सुक्रमनी कुई रही।फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में विजेता आदित्य एंड ऋषि, उपविजेता तियु स्टार रहा।फुटबॉल प्रतियोगिता महिला वर्ग में विजेता नोवामुंडी एफसी तथा उप विजेता कुंटिता एफसी रहा।
अन्य कार्यक्रमों के प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन कमिटि,आदिवासी हो समाज युवा महासभा,स्थानीय सामाजिककार्यकर्त्ता,मानकी-मुण्डा,पंचायत जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।