FeaturedJamshedpurJharkhandNational

राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 706 वा नेत्र ज्योति यज्ञ का ऑपरेशन सत्र शुरू

जमशेदपुर। पूरे देश में विभिन्न पर्व त्योहार के नाम से मनाया जाने वाला मकर संक्रान्ती में जब लोग अपनी दुनिया में खोयें हैं, ऐसे में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम उन लोगों को आंखों की रौशनी देने का कार्य किया है, जिसके पर्व त्योहार इन आंखों की रौशनी के बिना अधूरे हैं। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से बी.पी. ऑयल मिल्स लि. जमशेदपुर डीपो के संयोजन में आयोजित 706वां नेत्र ज्योति यज्ञ के ऑपरेशन सत्र का शुभारंभ यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर का फीता काटकर बी. पी. ऑयल मिल्स के स्थानीय पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार राय, बीरेन्द्र कुमार सिंह, रमेश जोशी ने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह एवं राकेश मिश्र के साथ संयुक्त रूप से किया। नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 35 नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। ज्ञातब्य हो कि वर्ष का पहले रक्तदान शिविर भी बी.पी. ऑयल मिल्स के सहयोग से रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया गया था, जिसमें 101 रक्तदाताओं ने 8 जनवरी को रक्तदान पीड़ित मानवता की सेवा में किया था। आज ऑपरेशन सत्र में सहयोग प्रदान करने में मुख्य रूप से रेड क्रॉस कार्यकर्ता राकेश मोहन सिंह, किशन अग्रवाल, विधायक विश्वास, प्रकाश मिश्र, प्रकाशभानु महतो, आशीष सिंह, राधेश्याम कुमार मुख्य रूप से शामिल थें। सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अँतिम जांच की जायेगी, जिसके पश्चात उन्हें आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर विदा किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button