FeaturedJamshedpurJharkhand
बारीडीह चौक पर गजानंद भालोटिया ने छठ व्रतियों में बांटी सामग्री
जमशेदपुर।भारत ग्रुप क्व चेयरमैन श्री गजानन भालोटिया के द्वारा बारीडीह चौक पर छठ ब्रतधारिओ को गन्ना आवर सुप और फल का वितरण किया गया। 251 लोगो को पूजा सामग्री फल और गन्ना वितरण किया गया दिया गया। इस पावन अवसर पर बाला जी ऑटो के सीनियर जी एम और भारत ग्रुप के पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।