FeaturedJamshedpurJharkhand

मानवाधिकार संगठन की पांच सदस्यीय टीम ने टीएमएच जाकर पीड़िता के परिजनो से मुलाक़ात करते हुए अपनी जाँच आरंभ

जमशेदपुर। झारखण्ड मानवाधिकार संगठन की पांच सदस्यीय टीम ने टीएमएच जाकर पीड़िता के परिजनो से मुलाक़ात करते हुए अपनी जाँच आरंभ की | टीएमएच मे जिला उपायुक्त विजया जाधव, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप मीणा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलीया भी मौजूद थी | जिला प्रशासन ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया है तथा पीड़िता को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रहीं रहीं है | जाँच टीम ने जिला प्रशासन की इस कार्यवाही को सकारात्मक बताया | टीएमएच से निकल कर जाँच टीम शारदामनी स्कूल पहुंची तथा घटना वाले क्लास रूम का मुआयाना किया | स्कूल छुट्टी कर दी गयी थी | स्कूल मे मौजूद लिपिक निरंजन बनर्जी से मामले की पुरी जानकारी प्राप्त की | टीम ने पीड़िता छात्र ऋतू मुखी के सहपाठी से भी घटना के बारे मे जानकारी प्राप्त की | टीम का नेतृत्व संगठन के उपाध्यक्ष किशोर वर्मा कर रहे थे जिसमे जगन्नाथ महंथी, अभिजीत चंदा, देवाशीष दास, निभा शुक्ला शामिल थे, टीम मे अनिमा दास भी मौजूद रहीं | उल्लेखनीय है झारखण्ड मानवाधिकार संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा के निर्देश पर जाँच कमिटी का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी जाएगी | शिक्षिका की प्रताड़ना से पीड़ित छात्रा ने खुदकुशी करने का प्रयास करना मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मामला है | जाँच कल भी जारी रहेगी |

Related Articles

Back to top button