FeaturedJamshedpurJharkhand

सोनिया सोनम अक्स को मिला भारतीय साहित्य रत्न‌ अवार्ड

जमशेदपुर । लुधियाना। (साहित्य 24) रविवार 6 अगस्त 2023 को लुधियाना झांझर स्टूडियो में साहित्य 24 की ओर से साहित्य उस्तव मनाया गया ।जिसमे सुश्री ज्योति बजाज के एकल काव्य संग्रह और सुश्री ज्योति बजाज द्रारा सम्पादित एक सांझा संकलन का लोकार्पण भी हुआ ।
और कुछ अवार्ड भी घोषित हुये। सोनिया सोनम अक्स पानीपत हरियाणा से जो राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित है उन्हें भी @भारतीय साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। मंच पर अध्यक्षता थी डा हरिसिंह जाचक जी की और मुख्य अतिथि थी पंजाबी ग़ज़ल में एक बड़ा नाम @डा गुरचरण कौर , विशिष्ट अतिथि रहे ग़ज़ल का मशहर नाम @मुकेश आलम जी और तरसेम नूर । इन सभी के साथ मंच पर उपस्थित रही @सुश्री सोनिया सोनम अक्स (वरिष्ठ अध्यक्ष साहित्य 24) पहले सत्र में किताबों का लोकार्पण हुआ। फिर हुई धमाकेदार शाईरी और लंच के बाद तीसरे सत्र में किताबों पर चर्चा। लुधियाना के मशहूर स्टूडियो झांझर जिसकी एक ब्रांच कैनेडा में भी है पुरा पंडाल तालियों से गुंजता रहा।हरिप्रकाश जी संस्थापक साहित्य 24और संयोजिका कार्यक्रम ज्योति बजाज जी के आतिथ्य की जितनी तारीफ़ की जाये कम है।
साहित्य 24 की पुरी टीम की ओर से ज्योति बजाज को हम ढेरों शुभकामनाएं बधाई देंतें है ।

Related Articles

Back to top button