CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand

गोलमुरी के युवक की टेल्को सबुज संघ में गोलीमार कर की हत्या जांच में जुटी पुलिस

Police engaged in investigation of Golmuri's youth shot dead in Telco Sabuj Sangh

जमशेदपुर; टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण दुर्गा पूजा पंडाल में अपराधियों ने रंजित सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.जहाँ रंजीत की गंभीर रूप से घयल हो गया आनन फानन में लोगो ने उसे T.M.H अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इधर सूचना पाकर सिटी एसपी के विजय शंकर टीएमएच पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार की फाइल फोटो
रंजित सिंह 20 सितंबर को ही जेल से छूटकर बाहर आया है. रंजित गोलमुरी का रहने वाला है. स्थानीय लोगो के मुताबिक रंजीत सबुज संघ महाष्टमी का भोग लाने गया था जहाँ अपराधियो ने उसे अंधाधुन गोलियां चला कर उसकी हत्या कर दी

Related Articles

Back to top button