FeaturedJamshedpurJharkhand

मौलाना अंसार के प्रयास से कराया गया जवाहर नगर 14 नंबर रोड स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान नाली सफाई का काम शुरू

जमशेदपुर: झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि सह झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव जवाहर नगर रोड नंबर 14 मुस्लिम कब्रिस्तान के क्षेत्र में पहुंचे। बस्ती वासियों ने अंसार खान को बताया यहां के बस्ती के घरों में नाली का गंदा पानी घुस गया है और बारिश होने पर गंदे पानी से घर लबालब भर जाता है। बस्ती वासियों ने अंसार खान को घरों का सर्वे कराया। अंसार खान ने अरविंद रजक को फोन किया अरविंद रजक फौरन बस्ती में लेबर टीम लेकर पहुंचे और नाली सफाई का काम शुरू कराया गया। बस्ती वासियों ने अरविंद रजक को बताया कंप्लेन करने पर काफी दिन के बाद लेबर आता है और ऊपर से सफाई करके चले जाता है जबकि यहां पर पक्की नाली बना हुआ है पक्की नाली के ऊपर से 4 इंच पानी ऊपर से बहता है जिसके कारण घरों में पानी चला जाता है। अंसार खान ने अरविंद रजक को बताया पहले आप नाली में जो कचरा भरा हुआ है उसको साफ कराया जाए साफ होने के बाद पानी नाले के अंदर ही बहेगा घरों में पानी नहीं जाएगा। अरविंद रजक ने कहां अभी नाली की सफाई करा देते हैं पूजा के बाद पूरी नाली का अंदर से कचरा बाहर निकलवा दिया जाएगा। दूसरी ओर अंसार खान ने सभी बस्ती वासियों को बताया मकान के पीछे गली में कोई कचरा ना फेंके और जो गली के अंदर सीडी बना गया है उसे कल तक तोड़ दें। बस्ती वासियों ने नाली सफाई को देखकर खुशी जाहिर किया। बस्ती वासियों में विक्की, मोहम्मद गयास, छोटू, राजा, जैकी, शरफू, रिजवान, तस्लीम समेत अन्य बस्ती वासी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker