FeaturedJamshedpurJharkhand

केन्द्रीय मुखी समाज मूलनिवासी झारखण्ड ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के प्रति जताया आभार

चाईबासा : केन्द्रीय मुखी समाज मूलनिवासी झारखण्ड प्रदेश के पदाधिकारियों ने समाज के महासचिव रमाकांत करुवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से मुलाकात कर समाज के प्रतिनिधियों ने श्री कोड़ा को पुष्पगुच्छ तथा अंग वस्त्र भेंटकर उनका आभार व्यक्त की पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने झारखण्ड राज्य के स्थानीय नीति 1932 के खतियान से वंचित भूमिहीन लोगों एवं अंतिम सर्वे 1964 के खतियानधारीयों की आवाज को उचित पटल पर रखने का कार्य किया। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि झारखण्ड प्रदेश में कोल्हान प्रमंडल में लगभग सभी लोगों 1964 का खतियान है। ऐसे स्थिति में अगर 1932 का खतियान को ही मान्यता दिया जाता है तो उस स्थिति में कोल्हान के लोग जो के खतियान धारी है एवं साथ में भूमिहीन आदिवासी – मूलवासी है उनको बहुत की तकलीफ का सामना करना पड़ेगा इसलिए हमनें राज्य सरकार से कोल्हान प्रमण्डल में अंतिम सर्वे 1964 को भी मान्यता देने के लिए झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मांग किया हूँ।
प्रतिनिधिमंडल में मुखी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राम मुखी, सचिव प्रमाकांत करुवा, सदस्य लक्ष्मी नारायण करुवा, चाईबासा मुखी समाज से राजू करुवा, देवेन्द्र करुवा, चमटू करुवा आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button