FeaturedJamshedpurJharkhand

टोयोटा ने मूल्यवर्धित वित्तीय समाधानों के लिए यूको बैंक के साथ की साझेदारी

जमशेदपुर: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज यूको बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। इस साझेदारी से ग्राहकों को न केवल टीयर वन बाजारों, बल्कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ग्राहकों को लाभ होगा और टियर टू तथा टियर थ्री बाजारों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। सत्य रंजन पांडा, महाप्रबंधक, मार्केटिंग और वेल्थ मैनेजमेंट विभाग, यूको बैंक ने कहा,’इस नई साझेदारी के साथ, हम 3,000 से अधिक शाखाओं के अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से टियर वन, टू और थ्री शहरों और कस्बों में अपने ग्राहक आधार तक पहुंचने के लिए आश्वस्त हैं ।
यूको बैंक के रिटेल बैंकिंग विभाग के महाप्रबंधक एसके सांखयान ने कहा, ‘ यह यूको बैंक और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बीच ग्राहकों को एक साथ सेवा देने की दिशा में एक रोमांचक चरण की शुरुआत का भी प्रतीक है।’ अतुल सूद, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग, टीकेएम ने कहा, ‘एएंडबी-सेगमेंट में हमारे सफल प्रवेश के बाद, ग्रामीण बाजारों में टोयोटा वाहनों की एक बड़ी मांग है,और यूको बैंक का विस्तृत नेटवर्क और डेटाबेस का उपयोग हमें नए ग्राहकों की पहचान करने में मदद करेगा।

Related Articles

Back to top button