FeaturedJamshedpurJharkhand

चिन्मया विद्यालय साऊथ पार्क के बच्चों ने भूखों के मदद के लिए रोटी डे कार्यक्रम की हुई शुरुआत

जमशेदपुर: चिन्मया विद्यालय साऊथ पार्क के बच्चों ने भूखों के मदद के लिए रोटी डे कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से माह मे एक बार संचालित किया गया है। कार्यक्रम के तहत मरीन ड्राइव मे रहने वाले गरीब बच्चो के लिए स्कूल के छात्रों ने 12 सौ नास्ते के स्वादिष्ट पैकेट्स रोटी बैंक की टीम को प्रदान किया, जिसे रोटी बैंक की टीम ने मरीन ड्राइव क्षेत्र के विभिन्न एरिया मे रह रहें गरीब बच्चों के बीच वितरित किया। बच्चे नाश्ते पाकर काफ़ी खुश हुए। रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा के नेतृत्व मे चलाये जा रहें इस कार्यक्रम मे अबतक शहर के अनेक नामी गिरामी स्कूल शामिल हो चुके है, जिनमे जेपीएस, डीबीएमएस, आरएमएस सोनारी मुख्य रूप से शामिल है। मनोज मिश्रा ने कहा कि रोटी बैंक भूख के खिलाफ एक जंग है, जिसे हम हर हाल मे जीतेगे। कार्यक्रम मे स्कूल की ओर से इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्या मिक्की सिंह ने कहा कि भूखों एवं जरुरतमंदो के लिए भोजन दान करने से बड़ा कोई पूजा नहीं है। कार्यक्रम मे स्कूल से प्रिया कर, कुसुम गुप्ता, आर शैलजा,तथा रोटी बैंक की ओर से देवाशीष दास, अनिमा दास, बीजेपी नेता सुधांशु ओझा भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button