FeaturedGOVERMENTJamshedpur

रामलीला मैदान साकची में चला जिला प्रशासन और जुस्को का अतिक्रमण अभियान

जमशेदपुर;साकची थाना अंतर्गत राम लीला मैदान में बुधवार की सुबह प्रशासन ने अवैध तरीके से बने दुकानों घरों को आज अतिक्रमण मुक्त कराया गया जुस्को और जिला प्रशासन की टीम ने मिल कर यह अभियान चलाया जिसमे साकची में पार्किंग को लेकर रामलीला मैदान को खाली करवाया जा रहा था ।जिला उपायुक्त के निर्देश में पूरे शहर में सौंदर्यीकरण का कार्य बहुत तेज़ी से चल रहा है जिसको लेकर ए.डी.एम लॉ एंड आर्डर बी.के लाल और जुस्को की टीम ने मिल कर कुछ समय पहले ही सभी को जगह खाली करने का निर्देश दिया था लेकिन खाली न करने पर आज रामलीला मैदान में अतिक्रमण अभियान चलाया गया कुछ देर बाद ही स्थानीय लोगो ने इसका विरोध किये उनका कहना था कि अगर घर से सट कर अगर रोड बनता है तो हमलोग के बच्चो के लिए खतरा बन सकता है और शहर की स्थिति जिस तरह खराब है उससे हमे और यहाँ पर रहने वाले लोगो को दिक्कत हो सकती है इसको लेकर स्थानीय लोगो ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया जिसके बाद विधायक सरयू राय के निजी सहायक सुधीर सिंह और उनकी टीम वहाँ पर आई और ए. डी.एम लॉ एंड आर्डर बी.के लाल से वार्ता कर 10 फुट और 15 फुट रोड छोड़ने की बात पर अतिक्रमण को आगे बढ़ाया गया। रामलीला मैदान में बरसों से बनी रामलीला के स्टेज को भी जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।

Related Articles

Back to top button