FeaturedJamshedpurJharkhand

दलित छात्रा को प्रताड़ित करने वाली शिक्षिका पर कार्रवाई के डीसी से मांग मुखी समाज ने की

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर के द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को जिला अध्यक्ष अजीत कालिंदी के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में पिछले दिनों दलित छात्रा रितु मुखी के साथ घटित घटना जिसमे छात्रा को परीक्षा में कदाचार का आरोप लगाकर शिक्षिका के द्वारा कपड़े उतरवाए गए बाद में छात्रा शर्मशार होकर आग जला के आत्महत्या का प्रयास की तथा उसका इलाज नाजुक स्थिति में टी एम एच असपताल में चल रहा है। इसी प्रकरण की उचित जांच और उसे उच्च स्तरीय इलाज प्रबंध कराने हेतुज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया , ज्ञापन लेने के बाद उपायुक्त को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया ज्ञापन सौंपने वालों में मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा ,महामंत्री पीके करवा, जिला उपाध्यक्ष राकेश मुखी, दिलीप पासवान जिला मंत्री सतीश मुखी जिला आईटी सेल प्रभारी ममता मुखी, ओम प्रकाश रजक ,विकास बाउरी, शेरा बाग, राहुल रजक, सरजू मुखी, सोमनाथ मुखी, मुकेश बेरा, सुभाष मुखी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button