FeaturedJamshedpurJharkhand

आजादी के अमृत महोत्सव में रोटी बैंक ने एमजीएम अस्पताल परिसर में झंडा वितरण किया

जमशेदपुर । रोटी बैंक ने एमजीएम अस्पताल परिषर मे स्वाधीनता के 75 वे व जीसीर्ष के पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तिरंगा जागरूकता अभियान चलाया, तथा मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच तिरंगा का वितरण किया गया। संस्था के प्रमुख मनोज मिश्रा ने कहा कि हमारी स्वाधीनता शहीदों की खून से मिली है, जिसे हमें बहुत सहेज कर रखना है। उन्होने स्वाधीनता से जुड़े महापुरुषों की गाथाये बताई औऱ लोगो को प्रेरित किया। इस अवसर पर जेपीएस स्कूल की प्रोफेसर डाक्टर पूनम के नेतृत्व मे स्कूल के छात्रों ने मरीजों के बीच लड्डू का वितरण किया। वहीँ रोटरी स्टील सिटी जमशेदपुर की ओर से मंजू भामरा की देखरेख मे 700 गरीब मरीजों एवं जरुरतमंदो के बीच भोजन एवं हलवा का वितरण किया गया।कार्यकर्म मे मनोज मिश्रा के साथ डाक्टर पूनम, मंजू भामरा, हरदीप सिद्धू, निभा शुक्ला,धर्मेंद्र साव, मंजू शर्मा, शोभा देवी, शुकांत सिंह, शिवम्, आदित्य राज, आयुष, सत्यम, युवराज, ज्योति, मानषी, चंद्रशेखर, सुभोजीत सहित काफ़ी संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button