FeaturedJamshedpurJharkhand

टेल्को रॉकेट पार्क पतंजलि योग कक्षा में “हर घर तिरंगा, हर घर योग” अभियान की शुरुआत

आजादी के अमृत महोत्सव पर टेल्को रॉकेट पार्क पतंजलि योग कक्षा में “हर घर तिरंगा, हर घर योग” अभियान की शुरुआत की गई। अभियान की शुरुआत पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर “हर घर तिरंगा, हर घर योग” अभियान से पूरे देश भर में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। आज हर भारतवासी अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा सेवा करना चाहता है। हर घर तिरंगा से जहां देशभक्ति की भावना जागृत होगी वही हर घर योग से स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। एक ऐसा समाज का निर्माण जिसमें देश भक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना प्रबल होगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रॉकेट पार्क पतंजलि योग कक्षा के संचालक शिव प्रसाद सिंह, योग साधक योगेंद्र पांडे, हरिहर राय, अमरनाथ, अबनी प्रताप सिंह, प्रमोद तिवारी, धीरेंद्र सिंह, राजेश लाल, राम कृष्णा और रामनरेश झा उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button