CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
अजय साव हत्याकांड में पुलिस ने और 5 लोगो को भेजा जेल इस पूरे हत्याकांड में थी इनसब की भूमिका

सोनारी थाना क्षेत्र में अजय साव उर्फ टिंकू की 29 जुलाई को हुई गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को और पांच आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसका खुलासा एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से किया. इसके पहले पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार व अन्य सामान भी बरामद किये हैं.गिरफ्तार लोगों में जुगसलाई गौशाला नाला रोड सफीगंज मुहल्ला पांडेय कॉलोनी का रहने वाला सन्नी सिंह, आदित्यपुर माझी टोला का रोहित मिश्रा, जुगसलाई छपरहिया मुहल्ला का संजीव मिश्रा उर्फ भोलु, सीतारामडेरा बस स्टैंड के पास रहने वाला टकलु लोहार और मानगो गौड़ बस्ती के टुनटुन यादव को गिरफ्तार किया है.
				
