घाटशिला महाविद्यालय के 61वें स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बैठक।
जमशेदपुर;घाटशिला महाविद्यालय का 61वां स्थापना दिवस 12 अगस्त को है। वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय का 14वां स्थापना दिवस 13 अगस्त को है। दोनों कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की संयुक्त बैठक प्राचार्य डॉ0 आर के चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के 61वें स्थापना दिवस पर 12 अगस्त को दिन के 11 बजे मुख्य द्वार से लेकर कार्यालय एवं सभी भवनों में 61 दीप जलाए जाएंगे। मुख्य द्वार, कार्यालय, विज्ञान भवन, मनोविज्ञान भवन में दीप जलाने की व्यवस्था हेतू एन सी सी अधिकारी महेश्वर प्रामाणिक को अधिकृत किया गया। एन सी सी कैडेटों के सहयोग से इन स्थानों पर दीप जलाये जाएंगे। वहीं पी जी ब्लॉक, पुस्तकालय, एवं वाणिज्य विभाग में दीप जलाने की व्यवस्था हेतु एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो0 इंदल पासवान को अधिकृत किया गया। इन स्थानों पर एन एस एस वालंटियर्स के सहयोग से दीप जलाए जाएंगे। उसके बाद दोपहर 12 बजे से कमरा संख्या 24 में एक समारोह आयोजित किये जाएंगे जिसमें महाविद्यालय के संस्थापक शिक्षक और कर्मचारी अपना संस्मरण सुनाएंगे।
बैठक में 13 अगस्त को कोल्हान विश्वविद्यालय का 14वें स्थापना दिवस को धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर वृहद स्तर पर एक रैली निकाली जाएगी। महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो के रिकॉर्ड रखने हेतु डॉ0 रवि रंजन को संजोजक, प्रो0 सोमा सिंह, प्रो0 अर्चना सुरीन तथा प्रो0 विकाश मुंडा को सदस्य बनाया गया। बैठक में प्रचार्य डॉ0 आर के चौधरी ने दोनों आयोजनों में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र, छात्र प्रतिनिधियों, पूर्ववर्ती छात्रों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने का अनुरोध किया। प्रचार्य ने यह भी बताया कि घाटशिला महाविद्यालय को देश के टॉप 100 महाविद्यालयों की श्रेणी में लाना उनका प्रमुख लक्ष्य है।