धतकीडीह गोलीकांड का मुख्य आरोपी सलमान दिल्ली से गिरफ्तार शनिवार को कर सकती है पुलिस खुलासा
जमशेदपुर;नशेड़ी गैंग का मुखिया सलमान खान को जमशेदपुर की पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात दिल्ली के एक इलाके में छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमार्ड पर जमशेदपुर के लिये रवाना हो गयी है. विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि सलमान को ट्रेन मार्ग से शहर लाया जा रहा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह शनिवार की सुबह तक शहर पहुंच जायेगा. इसके बाद ही पुलिस कप्तान मामले का खुलासा प्रेसवार्ता करके करेंगे.नशेड़ी गैंग के मुखिया सलमान खान पर आरोप है कि उसने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह के रहने वाले कांग्रेस नेता मो. इकबाल को गोली मारी थी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के कारण मामले का खुलासा हुआ था. सलमान और उसके साथियों ने घटनास्थल पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद खोखा को भी चुनकर वहां से फरार हो गये थे. हालाकि पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया था.सलमान शहर के ही सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको लाइन नंबर तीन का रहने वाला है. सलमान की मां पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुई है. सलामन के खिलाफ शहर के कई थाने में हत्या, लूट, रंगदारी, फायरिंग का मामला दर्ज है. वह 2021 में अंतिम बार जेल गया था. उसके बाद से ही वह पुलिस की आंख में धूल झोंककर घटनाओं को अंजाम दे रहा है. 15 जुलाई की शाम को को कांग्रेस नेता मो. इकबाल पर दिन दहाड़े फायरिंग के बाद पुलिस की नजर उसपर गड़ गयी थी सलमान को धनबाद पुलिस ने 5 जुलाई 2021 को उसके घर से ही गिरफ्तार किया था. घटना के ठीक दो दिन पहले 3 जुलाई को वह जमानत पर जेल से छूटा था. 2018 में मुस्लिम बस्ती में फायरिंग के मामले में तब पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया था. 28 अक्तूबर 2020 को फायरिंग मामले में गिरफ्तार हुआ था. सलमान और उसके साथियों के खिलाफ सीतारामडेरा थाने में 15 जनवरी 2022 को मामला दर्ज कराया गया था. भालूबासा गोल्ड बेकरी के मालिक शेख वसीर से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर दुकान से 32 हजार लूट लिया था. पांच अक्टूबर 2020 को धतकीडीह के मुस्तकीम की गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज है. एक जुलाई को टीएमएच पार्किंग में नशेड़ी गैंग सलमान के सदस्यों ने गुरुवार की शाम एंबुलेंस चालक से रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर वहां से दो बाइक की चोरी करके गैंग के सदस्य फरार हो गये. पुलिस ने सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 8 के रहने वाले सौरभ झा के बयान पर मामला दर्ज किया था.
Home झारखंड न्यूज़ कोल्हान प्रमंडल
सलमान खान को जमशेदपुर पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
भाई अरमान भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, ट्रेन से शहर लेकर आ रही है पुलिस टीम
by Lagatar News 05/08/2022
सलमान खान की फाइल फोटो.
सलमान खान की फाइल फोटो.
Jamshedpur (Ashok kumar) : नशेड़ी गैंग का मुखिया सलमान खान को जमशेदपुर की पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात दिल्ली के एक इलाके में छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमार्ड पर जमशेदपुर के लिये रवाना हो गयी है. विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि सलमान को ट्रेन मार्ग से शहर लाया जा रहा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह शनिवार की सुबह तक शहर पहुंच जायेगा. इसके बाद ही पुलिस कप्तान मामले का खुलासा प्रेसवार्ता करके करेंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: टिंकू की हत्या के पांच दिन पहले ही जमानत पर छूटा था मनीष
नये एसएसपी के प्रभार संभालने के दिन ही कांग्रेस नेता को मारी थी गोली
नशेड़ी गैंग के मुखिया सलमान खान पर आरोप है कि उसने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह के रहने वाले कांग्रेस नेता मो. इकबाल को गोली मारी थी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के कारण मामले का खुलासा हुआ था. सलमान और उसके साथियों ने घटनास्थल पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद खोखा को भी चुनकर वहां से फरार हो गये थे. हालाकि पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया था.
मूलरूप से एग्रिको का रहने वाला है सलमान
सलमान शहर के ही सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको लाइन नंबर तीन का रहने वाला है. सलमान की मां पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुई है. सलामन के खिलाफ शहर के कई थाने में हत्या, लूट, रंगदारी, फायरिंग का मामला दर्ज है. वह 2021 में अंतिम बार जेल गया था. उसके बाद से ही वह पुलिस की आंख में धूल झोंककर घटनाओं को अंजाम दे रहा है. 15 जुलाई की शाम को को कांग्रेस नेता मो. इकबाल पर दिन दहाड़े फायरिंग के बाद पुलिस की नजर उसपर गड़ गयी थी.
नाबालिग साथी की मौत के बाद आया था सुर्खियों में
सलमान शहर में तब ज्यादा चर्चा में आ गया था जब उसका नाबालिग साथी राजू उर्फ जयदी ने आत्महत्या कर ली थी. जैदी को सलमान ने ही घर से रुपये लाने के लिये उकसाया था. घर से रुपये नहीं मिलने और सलमान की ओर से उसपर दबाव बनाये जाने के कारण ही दैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार करके जेल भेजा था.
धनबाद पुलिस ने भी किया था गिरफ्तार
सलमान को धनबाद पुलिस ने 5 जुलाई 2021 को उसके घर से ही गिरफ्तार किया था. घटना के ठीक दो दिन पहले 3 जुलाई को वह जमानत पर जेल से छूटा था. 2018 में मुस्लिम बस्ती में फायरिंग के मामले में तब पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया था. 28 अक्तूबर 2020 को फायरिंग मामले में गिरफ्तार हुआ था. सलमान और उसके साथियों के खिलाफ सीतारामडेरा थाने में 15 जनवरी 2022 को मामला दर्ज कराया गया था. भालूबासा गोल्ड बेकरी के मालिक शेख वसीर से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर दुकान से 32 हजार लूट लिया था. पांच अक्टूबर 2020 को धतकीडीह के मुस्तकीम की गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज है. एक जुलाई को टीएमएच पार्किंग में नशेड़ी गैंग सलमान के सदस्यों ने गुरुवार की शाम एंबुलेंस चालक से रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर वहां से दो बाइक की चोरी करके गैंग के सदस्य फरार हो गये. पुलिस ने सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 8 के रहने वाले सौरभ झा के बयान पर मामला दर्ज किया था.
मर्दाना गैंग की समाप्ति के बाद पनपा सलमान गैंग
शहर में पहले मर्दाना गैंग नशेड़ी गैंग के नाम पर चर्चा में आया था. मर्दाना गैंग की समाप्ति 2014 में हो गयी थी. पुलिसिया खौफ के कारण मर्दाना ने अपना गैंग और पूरा कारोबार ही छोड़कर अपना लाइन बदल लिया. इसके बाद सलमान गैंग पनपने लगा. सलमान के सुर्खियों में आते ही मर्दाना गैंग के बाकी सदस्य सलमान से जुड़ गये और उसका गैंग मजबूत हो गया. 2015 से ही यह गैंग शहर में सक्रिय है. गैंग का काम नशे का कारोबार करना और बीच में आने वाले को रास्ते से हटा देना है.