CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतरराज्य बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश 67 बाइक को किया बरामद

Jamshedpur Police got a big success, busted the interstate bike thief gang

जमशेदपुर;पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमे पुलिस ने चोरी की 67 बाइक के साथ पांच लोगो को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कोवाली के हेदलडीह निवासी विकास पात्रो उर्फ विक्कू, रसूनचोपा निवासी हरे कृष्ण गोप उर्फ झटू तथा मोकरो हंसदा, मुसाबनी निवासी शेख अजहरुद्दीन और मो अकरम खान शामिल हैं. कोवाली थाने में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया था कि बीते कई दिनों से एक गिरोह बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए कमलपुर थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने छापेमारी की और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पहले पुलिस ने विकास पात्रो को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अन्य की गिरफ्तारी की गई. इधर मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी करते हुए कुल 67 बाइक के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरोह चोरी की बाइक को गिरवी रखकर या बेच कर रुपए कमाते थे. एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह तीन स्तर पर काम करता था जिसमे एक गिरोह बाइक चोरी करने का काम करता था और दूसरा बाइक को बेचने या गिरवी रखने का काम करता था. वहीं एक गिरोह बाइक खरीदने वालों को ढूंढने का काम करता था.एसएसपी ने बताया कि मो अजहरुद्दीन के नाम से एक बाइक है जिसका नंबर वह कई बाइक में लगाकर उसे गिरवी रखने का काम करता है. यह गैंग राज्य के बाहर भी बाइक बेचने का काम करता है. यह गिरोह गांव में यह बात बताए हुए है की ये लोग सेकेंड हैंड बाइक की खरीद बिक्री का काम करते है. इस मामले एम अभी छापेमारी जारी है. अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button