FeaturedJamshedpurJharkhand
सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर साई निवास कॉलोनी प्रकाश नगर में महादेव की आरती एवम भोग का कार्यक्रम आयोजीत
जमशेदपुर;सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर साई निवास कॉलोनी प्रकाश नगर प्रांगण में बाबा भोलेनाथ की महाआरती और भोग का आयोजन किया गया जिसमें तमाम भक्तो के बीच भोग का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोसायटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,जगदीश,सोनू,बिल्ला पाठक,अभय मिश्रा,सोनू सिंह रोशन,रंजीत सिंह,पप्पू,दीपक महतो,राजा एवम तमाम कॉलोनी वासियो का सहयोग था ।