FeaturedJamshedpurJharkhand

बच्चे की आँखों की रौशनी लौटाएगी ;करणी सेना

परिवार_को_दिया_20000_का_आर्थिक_सहयोग,
नेत्रहीन बच्चे टिंकू ने कहा कि मैं फिर से देख सकूँगा।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा मानगो निवासी 15 साल का बच्चा टिंकू दुबे जो इलाज के अभाव से अपनी आँखों की रौशनी खो चुका था और अंधकार में अपना जीवन जीने को मजबूर था,बच्चे के जीवन के इस अंधकार को मिटाने के उद्देश्य से बच्चे का इलाज व ऑपेरशन का सारा खर्च करणी सेना द्वारा उठाने का निर्णय लिया गया,सोमवार की सुबह सिदगोड़ा स्थित चंद्रगुप्त सिंह जी के आवास में एक विशेष बैठक के माध्यम से करणी सेना ने पीड़ित बच्चे के परिवार को 20000/- की आर्थिक राशी देते हुए पूर्णिमा नेत्रालय में पैसे जमा करवा इलाज को प्रारम्भ किया,ज्ञात हो कि करणी सेना द्वारा 30 जुलाई को निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे सैकड़ो लोगो ने निशुल्क जाँच करवाई थी,उसी शिविर में पाया गया कि टिंकू अपनी एक आँखों से बिल्कुल भी नही देख पाता है और पिता ट्रक चलाने का काम करते थे जो अभी बन्द है,परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पूर्ण इलाज व ऑपेरशन को लेकर करणी सैनिकों ने परिवार को भरोसा दिलाया था कि जल्द से जल्द बच्चे की आंखों की रौशनी वापस लायी जायेगी । 13 अगस्त को होगा बच्चे का ऑपेरशन,आगे भी संस्था परिवार के साथ रहेगी खड़ा ।

Related Articles

Back to top button