मंगल पांडेय के अधूरे सपने पूरा करेगी विश्व भोजपुरी विकास परिषद : श्रीनिवास तिवारी
जमशेदपुर: मंगल पांडेय के जन्मजयंती पर विश्व भोजपुरी विकास परिषद की बैठक गरमनाला शिव हनुमान मंदिर में हुई। बैठक की अध्यक्षता गरमनाला मंडली के अध्यक्ष शम्भू सरन लाल ने की। सभी अतिथियों का स्वागत कर मन्दिर में पुरोहित द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत किये। मंगल पांडेय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति मौन रख उनको याद किया गया।
उक्त अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने कहा कि अखण्ड भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी जो अंग्रेजो के समक्ष खुल कर विरोध करने का साहस कर बिट्रिश हुकूमत की नींव हिला दिया और उन्हें बता दिया कि मातृभूमि के गोद मे पला बढ़ा यह माँ भारती के लाल देश की अखंडता एकता और सम्प्रभुता बचाने और राष्ट्र के स्वाधीनता के लिये अपने जान की कुर्बानी देने में नही हिचकते है लेकिन दुर्भाग्य है कि वैसे शहीदों को उचित सम्मान आजतक नही मिल पाया उनके सपनो का भारत अबतक नही बन पाया है , लेकिन ध्यान रहे विश्व भोजपुरी विकास परिषद अमर शहीद और प्रथम स्वंत्रता सेनानी स्वर्गीय मंगल पांडेय का सपने का भारत बनाने का संकल्प लेकर नित दिन उसी दिशा में कार्य करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिथिलेश श्रीवास्तव, मुन्ना चौबे,रामअवधेश चौबे, जगदीश मिश्रा, उदयशंकर पाठक, उपेंद्र पांडेय, पारसनाथ सिंह, भगवान मिश्रा, जोगेंद्र सिंह, बिनोद यादव, महेंद्र पांडेय, शिवकुमार राम, प्रमोद पाठक, लक्ष्मी नारायण तिवारी, सचिदानन्द सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, ललित कुमार, गोपाल सिंह, एस के सिंह, कन्हैया लाल, अनन्त राम शिवपुरी, मोहन सिंह, बजरंग पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।