चाईबासा;नोवामुंडी में हथियार के साथ चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा, बड़ी घटना की थी योजना
चाईबासा : गुप्त सूचना के आधार पर नोवामुण्डी बाजार में कुछ अपराधी बड़ी घटना को अजांम देने के उद्देश्य से हथियार के साथ चार पहिया वाहन से घुम रहे थे। उक्त सूचना के आलोक में सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु, पुलिस अधीक्षक महोदय प० सिंहभूम, चाईबासा के निर्देश में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। तत्पश्चात छापामारी दल द्वारा घेराबंदी कर ग्राम- लखनसाई, रेलवे फाटक के पास चार अपराधकर्मियों को एक सफेद रंग हुंडाई (i 20) कार सहित पकड़ लिया गया। पकड़ाये गये अपराधकर्मियों का विधिवत तलाशी लिया गया। जिसमें अपराधकर्मियों के पास से एक देशी रिवाल्वर एवं तीन जिंदा कारतुस साथ बरामद किया गया। उपरोक्त घटना के संबंध में नोवामुण्डी थाना कांड सं0- 37/22, दि0- 19.07.2022,धारा- 25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक प. सिंहभूम, चाईबासा के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शेख हुसेन उर्फ हुसेन अहमद, सेफुल्ला उर्फ दौलत, शाकिब हसन एवं फैज अहमद उर्फ छोटु शामिल है उनलोगों के पास से एक देशी रिवाल्वर एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। छापामारी हेतु गठीत टीम में थाना प्रभारी अंकिता सिंह, महिला थाना प्रभारी आनन्द तिग्गा, पुअनि सुबिन्द्र राम, हवलदार कृष्णा सिंह, कॉन्सटेबल धर्मेन्द्र पासवान, कॉन्सटेबल फुलचंद महतो, कॉन्सटेबल बसंत कुमार मुण्डा आदि शामिल थे।