FeaturedJamshedpurJharkhand

आजसू की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर दिया गया जोड़

जमशेदपुर: मंगलवार को आजसू जिला समिति की बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में हुई। अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया जबकि संचालन आजसू छात्र नेता हेमन्त पाठक ने किया और धन्यबाद जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया ।

बैठक में बातौर उपस्थित पार्टी के प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस ने कहा कि वर्तमान परिवेश में कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ है और कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर संगठन हित मे कार्य करना चाहिए और संगठन की मजबूती के लिये अपने अपने क्षेत्र में कार्यकर्ता जिम्मेदारियों के साथ जनहित से जुड़े विषयो को लेकर लोगो को जागरूक करे और जनसमस्याओं के निराकरण के लिये आगे आये क्योंकि प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आजसू पार्टी ने लिया है और उन जिम्मेदारियों को चुनौती के रूप में लेकर आगे बढ़ना है क्योंकि जनता आपको उम्मीद भरी नजरों से देख रही है क्योंकि वर्तमान समय मे झामुमो नित सरकार भरस्टाचार में लिप्त है उसको सत्ता से बेदखल करने और पार्टी सुप्रीमो को सत्ता की बागडोर सौपने का कार्य करेंगे ।

उक्त बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य के मौजूदा हालात ठीक नही है भरस्टाचार चरम पर है प्रखंड कार्यालय से लेकर नगर पालिका और जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय पर भरस्टाचारियो का अड्डा बना हुआ है और उन भरस्टाचारियो को खदेड़ने का कार्य आजसू पार्टी करेगी और समस्याओं के निदान हेतु आन्दोलन करेगी और आजसू के नीति सिधान्तो के साथ पार्टी हित मे कार्य कर पार्टी सुप्रीमो के हाथों को मजबूत
करना और मिशन 2024 लक्ष्य पूरा करना है ।
उक्त बैठक में जिला प्रभारी प्रो.रविशंकर मौर्या ने कहा कि पार्टी के प्रति अगर आप तन मन धन से जुड़े है और आपकी पार्टी के प्रति लगाव है तो केंद्रीय नेतृत्व आपको गम्भीरता से देख रहा है और उचित समय पर आपको सम्मान के साथ दायित्व सौपने का कार्य करेगी साथ ही महानगर चयन पर भी केंद्रीय नेतृत्व जल्द लेगी फैसला और आगामी 2024 कोल्हान में आजसू के लिये सुखद संकेत मिलेगा इसकी तैयारी हम सभी को करना होगा और संघर्स के पथ पर आगे बढ़े और क्षेत्र में के जन समस्याओं के साथ मुखर होकर कार्य करना होगा ।
गोबिंदपुर पश्चिम की मुखिया सह झामुमो नेत्री सोनिका सरदार हुई आजसू में शामिल और और लंबे फेहरिस्त है जुड़ने वालो का
सन्तोष सिंह और अरूप मल्लीक बने आजसू जिला सचिव तो पिछड़ा महासभा के सचिव बने राजेश चौधरी

“पार्टी द्वारा तय की गई कार्यक्रम इस प्रकार है”
जुलाई को गुरमा हाट मैदान शहीद भजोहरी महतो,गोमा सिंह महतो की शहादत दिवस मनायेगी एन एच-33 चांदनी चौक पिपला मोड़, जुलाई जमशेदपुर प्रखंड की बैठक सह जनसमस्या पर चर्चा परिचर्चा, जुलाई जुगसलाई नगर पालिका में जनसमस्याओं के लेकर चर्चा परिचर्चा, जुलाई को महानगर पर चर्चा कदमा मंगल सिंह अखाड़ा, जुलाई को महिला सम्मेलन को लेकर बैठक निर्मल गेस्ट हाउस, जुलाई पिछड़ा महासभा संम्मेलन हेतु तैयारी समिति की बैठक, अगस्त निर्मल महतो की शहादत मनायेगी पार्टी, अगस्त को आजसू अनुसुचित जन जाती की बैठक।

बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के
कन्हैया सिंह, रविशंकर मौर्या, संजय मलाकार, मुन्ना सिंह, प्रणव मजूमदार, अप्पू तिवारी, कमलेश दुबे,हेमन्त पाठक, जुम्मन खान, प्रकाश विश्वकर्मा, कृतिवास मण्डल, मनोज गुप्ता, शैलेश सिन्हा, चन्द्रेश्वर पांडेय, मंजू प्रसाद, संगीता सिंह, राजेश चौधरी, शैलेश सिंह, हेमन्त पाठक, वीरेन कुमार, निरंजन महतो, क्रांति सिंह, देवाशीष चौधरी, अरूप मल्लीक, दिनेश जयसवाल, सन्तोष सिंह, तनवीर आलम उर्फ राजू, परवीन प्रसाद, नवीन महतो, प्रभा हांसदा, सविता सरदार, ललित सिंह, उमाशंकर सिंह, हैरी एंथोनी, मनोज ठाकुर, समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button