मारवाड़ी सम्मेलन कदमा शाखा की अशोक भालोटिया के समर्थन बैठक संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन कदमा शाखा की बुधवार को एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने की। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी। इस दौरान झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं आगामी प्रांतीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक भालोटिया ने संस्था एवं संगठन समेत आगामी 31 जुलाई को होने वाले चुनाव संबंधी मुद्दे पर चर्चा की। सभी ने आगामी चुनाव में अशोक भालोटिया के लिए साथ, समर्थन एवं मत देने का आग्रह किया। अशोक भालोटिया ने अपनी बातो को सभा पटल में रखा। उन्होंने आगामी चुनाव में मतदान अवश्य करने का अनुरोध किया। साथ ही विजयी होने पर अपने भावी योजनाओं को सदस्यों के बीच रखा। स्वागत भाषण नरेश मोदी ने दिया। संचालन महाबीर अग्रवाल मुन्ना (सोनारी) एवं धन्यवाद ज्ञापन सावरलाल शर्मा ने किया। इस मौके पर निर्मल काबरा, उमेश शाह, अशोक मोदी, अरुण गुप्ता, बजरंगलाल अग्रवाल, विजय खेमका, अरुण बाकरेवाल, सत्यानारायण अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, महाबीर गुप्ता, नीरू मित्तल, कमलेश अग्रवाल, उत्तम मोदी, एम् के गुप्ता, अजय हरुपका, दीपू दांगबजिया, प्रमोद कुमार अग्रवाल, महाबीर अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल, मनोज खेमका, बिनोद दांगबजिया, बिमल गुप्ता, पवन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।