अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़: प्रीतम बांकिरा
चाईबासा: कांग्रेस भवन चाईबासा में युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की बैठक युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वप्रथम युवा कांग्रेस कमेटी पश्चिमी सिंहभूम के नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्षों का स्वागत किया गया ,तत्पश्चात संगठन के विस्तारीकरण एवं आगामी दिनों में राष्ट्रीय एवं प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को कैसे वृहत स्तर पर किया जाए इन सभी विषयों पर चर्चा की गई। विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्षों ने अपने प्रखंड से संबंधित समस्याओं को कार्यकारिणी की बैठक में रखा। सभी की समस्याओं एवं सुझाव को सुनने के पश्चात युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और आने वाले समय में युवा कांग्रेस संगठन को पंचायत स्तर तक में मजबूत किया जाएगा ताकि आने वाले समय में पार्टी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके ।युवा कांग्रेस के पश्चिम सिंहभूम जिला प्रभारी राकेश साहू ने कहा कि आज देश का युवा केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया से परेशान हतोत्साहित है। ऐसे समय में अगर केंद्र की तानाशाही सरकार से कोई मजबूत तरीके से लड़ रही है तो वह सिर्फ एकमात्र कांग्रेस पार्टी है जो सड़क से लेकर सदन तक जनता की लड़ाई लड़ रही है प्रभारी राकेश साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी युवाओं को एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को युवा कांग्रेस संगठन में जोड़ कर संगठन को मजबूत करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और अगर आपको अपने प्रखंड पंचायत या विधानसभा में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उन सभी बातों को संवैधानिक तरीके से पार्टी के उचित मंच पर बातों को रखें। अवश्य ही आपके सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा ।इस बैठक के पश्चात अग्नीपथ योजना के विरोध में शहीद पार्क चौक में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम बांकीरा ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जी की सरकार जिस प्रकार देश की एकता अखंडता और संप्रभुता को ताक पर रखकर अग्निपथ योजना लाई है ।यह अग्निपथ योजना देश के साथ एक घिनौना मजाक है। अग्निपथ योजना के कारण आज देश का हजारों लाखों युवा सड़कों पर आंदोलन करने को विवश है। अग्निपथ योजना के माध्यम से केंद्र सरकार ने देश को अग्नि में धकेलने का काम किया है। इसलिए जल्द से जल्द केंद्र सरकार को अग्नीपथ योजना को वापस ले लेना चाहिए अन्यथा कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करने को विवश होगी ।इस बैठक में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रभारी राकेश साहू, सुल्तान अहमद, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, प्रदेश महासचिव शिवकर बोयपाई,जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया,जिला उपाध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम, चंद्रमोहन हेंबरोम,ओबीसी जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, कांग्रेस जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा, सांसद प्रतिनिधि विकास वर्मा एवं राकेश सिंह,पूर्व जिला महासचिव पूर्णचंद्र कायम,सदर विधानसभा अध्यक्ष नरंगा देवगम, मझगांव विधानसभा अध्यक्ष गोविंद पाठ पिंगुवा, सदर नगर अध्यक्ष राहुल दास, पूर्व सदर नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम,जगन्नाथपुर विधानसभा अध्यक्ष धीरज गागराई, जगन्नाथपुर विधानसभा उपाध्यक्ष विजय दास, मझगांव विधानसभा उपाध्यक्ष बंसत सामड, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष संजीत तिरिया, गोइलकेरा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश हेंबरोम, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन कुमार महतो, हाटगमहारिया प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर गागराई, चाईबासा प्रखंड अध्यक्ष विकास देवगम, गुदड़ी प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पूर्ति ,मंझारी प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुंकल, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष सुशील हेस्सा, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सुनील बिरुली, खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष आकाश कांडेयांग, नोवामुंडी पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण नाग, रूप सिंह लागुरी ,शंकर गागराई, नरेश तिरिया ,बागुन तिरिया ,महावीर मींज, छोटा पूर्ति, राम लागुरी ,कृष्णा पाट पिंगुवा, जगदीश ठाकुर आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।