कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री श्रमिक योजना नगर निगम क्षेत्र में जागरूकता शिविर का आयोजन
जमशेदपुर: कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के दिए निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत लोगो को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम कई क्षेत्र में कैंप का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना से संबंधित जानकारी दी गई एवं जॉब कार्ड निर्गत कर अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य आवंटित करने संबंधी जानकारी दी गई। इस योजना के तहत कैंप लगाकर कई क्षेत्र में कार्यालय द्वारा लाभुकों के प्राप्त आवेदन के आधार पर बनाए गए जॉब कार्ड का वितरण भी किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा शहरी गरीब लाभुक जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं कार्यालय से भी आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। शुक्रवार को डिमना बस्ती, पारडीह, दीपा शाही आदि क्षेत्रों में कैंप लगाकर 100 से ज्यादा लाभुकों का आवेदन फॉर्म भरवाया।मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया एवं पंपलेट बांटे गए। इस अवसर पर सीएमएम , सीओ ,पुष्पा टोप्पो ,सीआरपी ,रूबी ,सिंह, लक्ष्मी कालिंदी, आदि उपस्थित थे।