FeaturedJamshedpurJharkhand
पूर्व राज्यमंत्री यदुनाथ बास्के नहीं रहे, झारखंड वासियों में शोक की लहर
जमशेदपुर। अविभाजित बिहार के पूर्व राज्यमंत्री और झारखंड के आंदोलनकारी घाटशिला निवासी यदुनाथ बास्के नहीं रहे। वो 95 साल के थे। पूर्व राज्य मंत्री यदुनाथ बास्के का इलाज के दौरान स्वर्णरेखा नर्सिंग होम घाटशिला में बुधवार को दें में 2.10 बजे निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में लोगों के बीच शोक का लहर है। घाटशिला स्वर्णरेखा नर्सिंग होम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के को देखने के लिए 26 मई को आए थे और डॉक्टरों से बेहतर इलाज क्या निर्देश दिए थे। इसके साथ ही घाटशिला के विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन अस्पताल में प्रतिदिन उन्हे देखने जाते थे।