FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम के सौजन्य से गाँधी कुष्ठ आश्रम, बाराद्वारी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस

जमशेदपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के सौजन्य से गाँधी कुष्ठ आश्रम बाराद्वारी में महिलाओं सें सम्बन्धि बिमारियों की चर्चा की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन वहां उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला कुष्ठ कल्याण समिति के सचिव मो0 जैन्नुद्दीन के द्वारा सभी अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम के लिए जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय का आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि डॉ0 जया मोयत्रा के द्वारा महिलाओं से सम्बंधि बिमारियों के बारे मे चर्चा की। विशिष्ठ अतिथि जिला भी0वी0डी0 पदाधिकारी डॉ0 मीना कलुण्डिया ने एनीमिया, कुपोषण आदि के बारे में विस्तार से बताया। समाजसेवी डॉ0 विजय मोहन सिंह ने शिघ्र ही वहाँ पर सैनिटरी पैड वेंड़िंग मशीन लगाने का आश्वासन दिया। जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन के द्वारा महिलाओं को समय पर भोजन, नींद, सही मात्रा में पानी पिने तथा व्यायाम करने की सलाह दी गई। जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय कि ओर से सभी अतिथियों तथा श्री जवाहर राम पासवान को पूरे भारत के अपाल अध्यक्ष बनने पर स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।मंच का संचालन कायचिकित्सक श्री राज कुमार मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री जवाहर जी ने दिया। इस दौरान कुष्ठ आश्रमों के मुखिया, छात्राएं, महिला समूह अपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button