मुसाबनी के गोहला की दिव्यांग बुढ़ी माँ पोमा को कुणाल षाड़ंगी के हाथों दिया गया ट्राईसाईकिल
जमशेदपुर. गोहला पंचायत के नवनिर्वाचित युवा मुखिया पारबात हाँसदा द्वारा उजागर करने के पश्चात अखबार एवं समाजसेवियों के ट्वीट के माध्यम से जानकारी मिलने पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने बल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आज मुसाबनी के गोहला गाँव की दिव्यांग बुढ़ी माँ पोमा मार्डी को एक ट्राइसाईकिल उपलब्ध कराया। पोमा मार्डी दिव्यांग होने के चलते चलने फिरने में असमर्थ है। जमीन पर रेंगते हुए वह पानी भी ढोती है। अखबार एवं समाजसेवियों के माध्यम से जानकारी मिलने पर आज कुणाल षाड़ंगी स्वयं आकर बुढ़ी माँ को ट्राइसाईकिल प्रदान किया एवं उनके घर का बिजली कनेक्शन जो कटा हुआ था, उसे भी बिजली मिस्त्री बुलवाकर जोड़वाया। पोमा मार्डी के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी।
कुणाल षाड़ंगी के साथ समाजसेवी तुषार कांत पातर, समाजसेवी हिमांशु मिश्र, समाजसेवी प्रभात हाँसदा, श्रीमती बंदना पाल, इन्द्रजीत भकत, सुरेश महली, विष्णु रजक, दिलिप पाल, राहुल तिवारी, सरदार राजू सिंह, सूरज लामा, राखो नामाता, मिहिर पाल, सुनील पातर, बीरेन्द्र सिंह, बबलु पातर, मुन्ना खान, उमेश सिंह, कृष्णा राय, पुर्णो बाग, मुन्ना सोना, संतोष ब्रीनेद, किशोर कुमार सिन्हा, शिबु गुहा सहित काफी संख्या में समाजसेवी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।