FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मौलाना अंसार खान ने बिजली समस्या को लेकर जीएम को मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में (10) सूत्री मांग का ज्ञापन बिजली विभाग के महाप्रबंधक को बिस्टुपुर ऑफिस में जाकर सौंपा गया। अंसार खान ने बताया जवाहर नगर रोड नंबर (13 ए)और जवाहर नगर रोड नंबर (13 बी)में जो ट्रांसफर लगे हुए हैं उन ट्रांसफॉर्मर में अधिक लोड होने के कारण बार-बार जंपर उड़ जा रहा है। इसलिए अतिरिक्त दोनों जगह पर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए और जवाहर नगर नगर रोड नंबर (14), रोड नंबर (13), बागान शाही क्रॉस रोड नंबर (8) हाजी अब्दुल लतीफके मकान के पास, इन क्षेत्रों में तारों को हटाकर केबल लगाया जाए और दूसरी ओर जिला सरायकेला खरसावां के कपाली क्षेत्र में बिजली को दुरुस्त किया जाए। क्योंकि वहां पर हर 10:10 मिनट के बाद लाइट को काटा जाता है जिससे वहां की आवाम पब्लिक बहुत परेशान है। महाप्रबंधक महोदय ने सराय किला के विद्युत अभियंता को फोन करके कहा कपाली क्षेत्र में बार-बार लाइट नहीं कटना चाहिए। अगर कभी इमरजेंसी काम के लिए बिजली काटना है तो 4 घंटे के बाद थोड़ी देर के लिए काटा जाए। महाप्रबंधक महोदय ने मानगों के जूनियर इंजीनियर को फोन करके कहा मानगों के क्षेत्र में इसी महीना 15 तारीख तक ट्रांसफार्मर और मानगो क्षेत्र में केवल लगाना है। बिजली विभाग के महाप्रबंधक महोदय ने महोदय ने आश्वासन दिया है 15 तारीख से पहले पहले तमाम कामों को करा दिया जाएगा और इसी महीने में कपाली क्षेत्र में आप सभी लोगों के साथ मीटिंग रखा जाएगा| मौलाना अंसार खान ने महाप्रबंधक का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया। ज्ञापन सौंपने में मौलाना अंसार खान के साथ महिला की पूर्व अध्यक्ष उषा यादव, मोहम्मद अली इमाम, नूर जमा खान, मोहम्मद शमी, दानिश परवेज समाजसेवी कपाली, सबा, गुड्डी वर्मा, फरहत बेगम, दानिश, मोहम्मद जावेद, नौशाद आलम, अनवर हुसैन, मोहम्मद नवाज आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button