अल-कबीर पॉलिटेक्निक के 3 छात्रों का टाटा हिताची में चयन
जमशेदपुर: अल-कबीर पॉलिटेक्निक के अंतिम सेमेस्टर के 3 विद्यार्थियों का चयन टाटा हिताची कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर ने किया है। विद्यार्थियों की चयन-प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न हुई। 23 अप्रैल को लिखित परीक्षा, 4 मई को ग्रुप डिसकशन एवं 10 मई को साक्षात्कार के माध्यम से विद्यार्थियों को नियुक्ति हेतु चयनित किया गया। विद्यार्थियों का अॉनलाइन परीक्षण के माध्यम से डिप्लोमा इंजीनियरिंग ट्रेनी पद हेतु नियुक्ति पत्र प्रेषित किया गया है। यांत्रिकी विभाग के अभिषेक कुमार, आयुष कुमार एवं अमन कुमार की नियुक्ति पर प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने प्रसन्नता व्यक्त की। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी मकसूद आलम, पी. वीणाशीला राव, यांत्रिकी विभाग के प्रभारी मो फुजैल अहमद एवं अब्दुल ताहिर खान ने विद्यार्थियों को बधाइयाँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।