जिला उपायुक्त की पहल पर 24 घंटे के भीतर डुमरिया के बादलगोड़ा गांव स्थित सबर बस्ती में किया गया चापाकल का अधिष्ठापन
जमशेदपुर. शहर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में डुमरिया के बादलगोड़ा गांव स्थित सबर बस्ती में पेयजल की समस्या को लेकऱ छपी खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा बीडीओ डुमरिया को चापाकल अधिष्ठापन का निर्देश दिया गया था । इसी क्रम में 24 घंटे के भीतर बीडीओ डुमरिया द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त बस्ती में चापाकल का अधिष्ठापन करा दिया गया है।
जिला उपायुक्त ने कहा कि बादलगोड़ा गांव के सबर बस्ती के लोगों को पेयजल की समस्या का मामला सामने आने पर इसे तत्काल गंभीरता से लेते हुए प्रखंड प्रशासन को यथोचित कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया था । इसी क्रम में आज सबर बस्ती के लोगों की सुविधा को देखते हुए चापाकल का अधिष्ठापन करा दिया गया है, बस्तीवासियों को अब आगे पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन जिलेवासियों की बुनियादी समस्याओं के समाधान हेतु लगातार प्रयासरत है तथा इस दिशा में जिला से प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित करते हुए उचित कदम उठाये जा रहे हैं।