FeaturedJamshedpurJharkhand

केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग भाजपा सरकार की उपलब्धि: राकेश साहू

जमशेदपुर. झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने कहा कि 28 मई को केन्द्र की भाजपा सरकार का आठ वर्षों का सफर पूरा हो जायेगा। नौवें वर्ष में कदम रखते हुए अपनी उपलब्धियों का बखान भी भाजपा द्धारा किया जाएगा। एक सजग राजनैतिक विपक्ष होने के दायित्व के साथ कांग्रेस केन्द्र की भाजपा सरकार को आईना दिखाना आवश्यक समझती है। युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू ने जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा कि पिछले आठ वर्षों में केन्द्र की भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही रही है कि राज्यों में लोकतांत्रिक से चुनी गई गैर भाजपा सरकारों को अपदस्थ करने के लिए केन्द्रीय एजेंसियों का ज्यादा से ज्यादा दुरुपयोग किया जा रहा है। आदिवासियों व दलितों का सब प्लान खत्म कर दिया गया। उनके आरक्षण व दलित पक्षधर कानूनों पर हमला बोला जा रहा है। सरकारी उपक्रम बेच कर दलितों व पिछड़ो का आरक्षण खत्म किया जा रहा है। देश में बेरोजगारी की दर आठ प्रतिशत से अधिक है। भारत सरकार , सरकारी उपक्रमों व प्रांतीय सरकारों को मिलकर 30 लाख से भी ज्यादा पद खाली पड़े है। सेनाओं में 2, 55,000 पद खाली है। 2 करोड़ रोजगार हर साल देना तो दूर करोड़ो रोजगार चले गए है। यही सब केन्द्र की भाजपा सरकार की उपलब्धि हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker