त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले केंद्रीय मुखी समाज जमशेदपुर का एक प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा
जमशेदपुर. केंद्रीय मुखी समाज जमशेदपुर का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को संध्या 4:00 बजे पूर्वी सिंहभूम जिला में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022के चौथे व अन्तिम चरण के चुनावी समर के अवसर पर दक्षिण सुनसुनिया क्षेत्र के पंचायत समिति पद की प्रबल एवं योग्य दावेदार महिला प्रत्याशी बबीता कारवां के समर्थन में उनके चुनाव क्षेत्र में तूफानी दौरा करके घर – घर जाकर मतदान हेतु मतदाताओं से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा कार्यक्रम भी किया साथ ही अपने चहेते प्रत्याशी बबीता करवा के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने के लिए मतदाताओं से अपील किया गया । मौके पर केंद्रीय मुखी समाज के अध्यक्ष भास्कर मुखी, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश मुखी महासचिव जुगल किशोर मुखी उपाध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी, बैजनाथ मुखी, छोटेलाल मुखी, सागर मुखी त्रिनाथ मुखी, राजू मुखी मनोज मुखी, मनोरंजन बेहरा, बिट्टू मुखी, अखिलेश मुखी , संजय मुखी, कमलेश मुखी, सुनीता मुखी , सीमा मुखी, अरुणा मुखी, पिंकी मुखी, देवेंद्र मुखी एवं काफी संख्या में क्षेत्र के समर्थक उपस्थित थे।