पप्पू सिंह ने मानगो गुरुनानक हॉस्पिटल में मरीज का 17 हजार का बिल कराया माफ
जमशेदपुर. मानागो संतानगर के रहने वाले बैजू शाह के बेटा का इलाज मानागो गुरु नानक हॉस्पिटल में चल रहा था। उनके परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जब इसकी सूचना बन्ना गुप्ता आईटी सेल के संस्थापक पप्पू सिंह को मिला तो तुरंत हॉस्पिटल पहुंचकर हॉस्पिटल प्रबंधन को फटकार लगाई और प्रबंधन को बोला कि जो आपने जो आपने इंस्ट्रूमेंट दिया था उसमें से ₹1 भी ज्यादा नहीं देंगे। उसके बाद प्रबंधन से बात करने के बाद पेशेंट को रिलीज किया गया।
पप्पू सिंह के निर्देश पर गुरु नानक हॉस्पिटल में 17000 रुपया का बिल माफ कराया गया।इस दौरान परिजनों ने पप्पू सिंह का आभार व्यक्त किया। मौके पर युवा कांग्रेस के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह, अभिनंदन सिंह, अखिलेश सिंह, रमेश मुरमू, बलवंत सिंह, मोनू पांडे, प्रिंस सिंह, अरशद खान, डब्लू सिंह राजेश श्रीवास्तव , मंटू शर्मा लड्डन खान और भी भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।