FeaturedJamshedpurJharkhand

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक का आयोजन

आगामी मानसून और हाल में होने वाले बरसात को लेकर सहायक अभियंता ,कनीय अभियंता नगर प्रबंधकों को दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश एवं अलर्ट मोड में रहते हुए अपने अपने क्षेत्र के नालियों को सफाई करने का दिया आदेश

आईपीओ
अभियंताओं एवं अधिकारियों को नगर निगम क्षेत्र का दौरा कर जाम एवं बंद नालियों को क्लियर कराने का दिया निर्देश

जमशेदपुर।।कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने कहा आगामी मानसून एवं हाल में होने वाले बरसात से समस्या उत्पन्न नहीं हो
इसके लिए जिन अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति जिन वार्डों में की गई है उन वार्डों में जाकर क्षेत्र का मुआयना करें एवं जहां नाली जाम हो रहा हो या नाली साफ नहीं हो वैसे जगहों को चिन्हित करते हुए तत्काल साफ सफाई का कार्य पूर्ण करें एवं वैसे नालियों का सूची बनाकर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को मुहैया कराए ताकि नाली की साफ सफाई का कार्य संबंधित संवेदको से करवाया जाए। कार्यपालक पदाधिकारी ने नाली निर्माण कार्य कर रहे संवेदको को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश जारी किया, एवं उपयुक्त सफाई कर्मी लगाकर नाली सफाई का कार्य को 3 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश जारी किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा होने वाले बरसात से वाटर लॉगिंग की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए सभी अभियंताओं को अपने अपने क्षेत्र के नालियों के साफ-सफाई के कार्य पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया जिन वार्डों में जिनकी प्रतिनियुक्ति की गई है उस वार्ड में अगर नाली से संबंधित कंप्लेन प्राप्त होता है तो वैसे कर्मियों पर कार्रवाई किया जाएगा तथा नाली साफ सफाई के कार्यों को तत्काल पूरा नहीं करने वाले संवेदको का इकरारनामा रद्द करते हुए उस संवेदक पर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कनीय अभियंताओं के द्वारा वार्ड क्षेत्र में भ्रमण करने पर वाटर लॉगिंग के समस्या की जानकारी प्राप्त होगी एवं कहां नाली निर्माण किया जाना है ,कहां-कहां वाटर लॉगिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है ,किस क्षेत्र में नाली की अत्यंत आवश्यकता है उस क्षेत्र को चिन्हित करते हुए फ्रेश नाली निर्माण करने के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया एवं आगामी योजना के चयन में लेकर नाली निर्माण करने का निर्देश दिया गया।कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी अभियंताओं एवं नगर प्रबंधकों को बरसात एवं आगामी मानसून से नाली से संबंधित होने वाले समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेने का निर्देश दिया गया।कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के द्वारा बरसात को लेकर नाली की साफ सफाई हेतु खुद भी नगर निगम क्षेत्र का निरीक्षण करने की बात कही गई।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, दिनेश्वर यादव, राहुल कुमार, अनामिका, सहायक अभियंता संतोष कुमार कनीय अभियंता देवेश कुमार नंदू कुमार सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button