रूसी मोदी के पुण्य तिथि के अवसर पर लोगों ने किया पुष्प चढ़ाकर प्रार्थना
जमशेदपुर. सोमवार को टाटा स्टील के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक रूसी मोदी के पुण्य तिथि के अवसर पर पारसी-आरामगा मैं उनके समाधि पर समाजसेवी उमेश सिंह, संतोष कुमार, अमन कुमार, कृष्णकांत एवं शहर के गणमान्य लोगों के द्वारा पुष्प चढ़ाकर प्रार्थना की एवं उनके पुण्य तिथि के अवसर पर उनके याद में उमेश सिंह के द्वारा “My Stamp” टिकट जारी किया गया । भारतीय उद्योग जगत मैं प्रबंधन के क्षेत्र में बहुआयामी प्रतिभा के धनी श्री रूसी मोदी का व्यक्तित्व औद्योगिक प्रबंधन की सीमा में सिमटा हुआ नहीं थे , बल्कि व्यक्तिगत जीवन से लेकर समाज तथा देश की समस्याओं पर भी वे खुलकर अपने विचार व्यक्त करने की क्षमता रखते थे । आम तौर पर औद्योगिक प्रबंधन की चोटी पर पहुंचे व्यक्ति राजनीति तथा देश के बारे में खुलकर नहीं बोलते , लेकिन श्री रूसी मोदी निर्भीक रूप से इन विषयों पर अपनी मुख्तसर राय देते रहते थे।