FeaturedJamshedpurJharkhand

चाकुलिया में गोशाला का राज्य के पशुपालन विभाग के निदेशक ने अपनी टीम के साथ किया निरीक्षण

चाकुलिया. नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला और हवाई पट्टी पर स्थित ध्यान फाउंडेशन द्वारा संचालित गोशाला का सोमवार को राज्य के पशुपालन विभाग के निदेशक शशि प्रकाश झा ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान ध्यान फाउंडेशन की गौशाला का निरीक्षण कर शशि प्रकाश झा काफी प्रभावित हुए. ध्यान फाउंडेशन की गौशाला में 13500 गो वंश है. इन पर प्रतिदिन 5 लाख रुपये खर्च होते है. फिलहाल यहां सरकारी अनुदान नहीं मिल रहा है. ध्यान फाउंडेशन द्वारा संचालित गौशाला के अभी 3 वर्ष पूरे नहीं हुए हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होते ही रजिस्टरड कर दिया जाएगा. रजिस्टरड होते ही सरकार द्वारा प्रति गाय पर 100 रूपये की दर से अनुदान राशि दी जाएगी. इस क्षेत्र में गोबर से अमृत कृषि करने के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. मौके पर शशि कुमार झा ने कहा कि चाकुलिया की गौशालाओं में निर्मित आयुर्वेदिक दवाओं और गौ मूत्र और गोबर से केंचुआ खाद का निर्माण किया जा रहा है. गोबर से निर्मित केचुआ खाद और आयुर्वेद दवाओं का उपयोग सिर्फ स्थानीय किसान ही कर रहें हैं. इसको कमर्शियल करने की जरूरत है. जब तक गोशाला आत्मनिर्भर नहीं होंगी तब तक गोशाला का विकास नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि गोबर और गोमूत्र के फायदे का प्रचार प्रसार कर गोशाला को आत्म निर्भर बनाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button